

Updated on 26 October 2023
तो अब बस आपके घर में खुशियाँ आने ही वाली हैं और आप इस सोच में हैं कि न्यू बोर्न बेबी का सामान किस तरह खरीदें ताकि शुरुवात के कुछ दिन आपको बार बार मार्केट न जाना पड़े. इस मामले में बेस्ट तरीका है कि आप एक लिस्ट बना लें जिससे आपको ज़रूरी चीजों को समय रहते खरीदने में मदद मिलेगी बल्कि सभी औप्शंज एक्सप्लोर करते हुए कौस्ट एफेक्टिव शौपिंग करन भी आसान हो जाएगा. इस पोस्ट में हम बेबी के लिए एसेंशियल आइटम्स की लिस्टिंग में आपकी मदद करेंगे.
इस पोस्ट में बताई गयी कपड़ों की शौपिंग लिस्ट (नवजात शिशु कपड़े सूची) और बाकी सभी आइटम्स बच्चे की सभी छोटी बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखकर लिस्ट डाउन किया गए हैं जिसमें मौसम का भी खास ख्याल रखा गया है. न्यूबॉर्न बेबी एसेंशियल्स की ये लिस्ट शुरूआती कुछ महीनों में आपकी सभी जरूरतों में काम आएगी. तो लिस्ट का पहला ज़रूरी आइटम है
डायपरिंग से जुड़े सामान की लिस्ट बनाते हुए आपको cloth diaper, disposable diaper और baby wipes ज़रूर लेने चाहिए क्योंकि ये तीनों ही बेहद ज़रूरी आइटम हैं. हालांकि इन्हें लेते हुए कुछ बातों का खास खयाल रखें जैसे कि,
न्यूबौर्न बेबी का सामान खरीदते हुए (chhote bacchon ka saman) दूसरा ज़रूरी आइटम है फीडिंग से जुड़ी एक्सेसरीज़ फिर चाहे आप ब्रेस्ट फीडिंग कराएं या टॉप फीडिंग. जैसे कि,
कपड़े आपके न्यूबॉर्न की पहली ज़रूरत हैं जो बेबी के जन्म के तुरंत बाद ही आपको चाहिए होंगे इसलिए होने वाले पेरेंट्स कुछ ज़रूरी कपड़े जन्म से पहले ही खरीद लेना चाहता हैं. बच्चे के लिए आरामदायक, कॉटन के मुलायम कपड़े खरीदें और बटन, कढ़ाई या सीक्विंस वाले कपड़े खरीदने से बचें जो जलन या चुभने की परेशानी पैदा कर सकते हैं. बहुत सारे कपड़े एक साथ न खरीदें क्योंकि बच्चे जल्दी बढ़ते हैं साथ ही मौसम को भी ध्यान में रखें. कुछ ऐसे कपड़े जो न्यू बौर्न बेबीज के साथ बेहद सुविधाजनक होते हैं वो हैं
जन्म के बाद नवजात शिशु को baby wipes, स्पंज या कॉटन बौल से क्लीन करना सही रहता है लेकिन जल्द ही बच्चा स्नान के लायक हो जाएगा और तब आपको इस से जुड़ी कुछ ज़रूरी चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि
छोटे बच्चे की सेफ़्टी के लिए घर को बेबी प्रूफ बनाना ज़रूरी है ताकि न्यूबॉर्न गलती से भी किसी तरह के ऐक्सीडेंट का शिकार ना हो सके. इसके लिए कई तरह के टेक्नोलोजी बेस्ड एक्विपमेंट्स आजकल मार्केट में उपलब्ध हैं. जैसे कि
बच्चे के लिए कुछ जोड़े एंटी फंगल सौक्स के भी ज़रूर खरीदें जो एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-एलर्जिक सॉफ्ट कॉटन फैब्रिक से बने होते हैं. यह आपके छोटे बच्चे की नाज़ुक और कोमल त्वचा को रैशेज और जलन से सुरक्षित रखते हैं और बैक्टीरियल ग्रोथ नहीं होने देते.
एक और ज़रूरी आइटम जो पुराने जमाने से ही नवजात बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है वो है सरसों के बीज का तकिया या mustard pillow जिससे बच्चे के सिर का शेप ना केवल गोल रहता है बल्कि सिर और गर्दन सुरक्षित भी रहते हैं आजकल आप इस तरह के रेडीमेड तकिये औनलाइन शौपिंग से भी खरीद सकते हैं.
छोटे बच्चे रात में माँ के साथ ही सोते हैं लेकिन दिन भर के दौरान आराम करने के लिए baby cribs या पालना सबसे आरामदायक होता है जिसमें बच्चे के गिरने का खतरा भी नहीं होता है. baby cribs कई तरह के आते हैं जैसे कि स्टैंडर्ड क्रिब, कनवर्टिबल क्रिब और मिनी या पोर्टेबल क्रिब जिनमें से आप अपनी सुविधा, घर के आकार और ज़रूरत के अनुसार चुनाव कर सकते हैं.
बच्चे के लिए एस्सेन्शियल सामान (baby saman list) में एक और सबसे काम का आइटम है बेबी वाइप्स जिससे आप न्यूबॉर्न बेबी के डायपर एरिया को कोमलता के साथ साफ कर सकते हैं. बेबी वाइप्स बच्चे के शरीर को साफ रखने के अलावा उसकी स्किन को मौश्चराइज्ड भी रखती हैं.
आप शुरुआत में कुछ एक या दो अलग अलग ब्राण्ड्स ट्राई करें और जो बेस्ट सूट करे उसे ही इस्तेमाल करें. अपने नवजात बच्चे के लिए हमेशा अल्कोहल फ्री वाइप्स इस्तेमाल करें जो 98 % तक वाटर बेस्ड हौं. साथ ही जिसमें किसी भी तरह की आर्टिफ़िशियल खुशबू और कैमिकल्स का इस्तेमाल ना किया गया हो जैसे कि पैराबेन और एस एल एस जैसे फोमिंग एजेंट्स.
तो ये थी आपके न्यूबॉर्न बेबी की जरूरतों से जुड़ी पूरी लिस्ट. इस लिस्ट में बच्चे की हैल्थ, कंफ़र्ट और सेफ़्टी से जुड़े सभी ज़रूरी सामान को हमने लिस्ट डाउन किया है. आप अपनी ज़रूरत, बजट और मौसम के अनुसार बच्चे के जन्म के पहले और कुछ दिन बाद भी इन चीजों को खरीद सकते हैं.
Yes
No

Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips










Ayurvedic Medicine for White Discharge: A Guide to Discovering Natural Solutions

The Ultimate Guide to Estrogen-Rich Foods and Their Benefits

Ayurvedic Medicine for Erectile Dysfunction: A Guide to Discovering Natural Solutions

Side Effects of Breastfeeding While Lying Down: Is It Worth the Risk?

Big Areolas: A Comprehensive Guide to Causes, Risks and Treatments

Anemia During Pregnancy: Symptoms, Causes & Management

Mylo wins Forbes D2C Disruptor award

Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022















baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |