Getting Pregnant
16 October 2023 को अपडेट किया गया
भारत में मेल इंफर्टिलिटी के बढ़ते हुए आँकड़े वाकई चिंताजनक हैं. एक अनुमान के आधार पर लगभग 15-20% कपल्स को प्रेग्नेंसी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस बढ़ती हुई समस्या का कारण सिगरेट और अधिक शराब के सेवन के साथ ही पोलुशन और ख़राब लाइफस्टाइल भी हैं. सामाजिक प्रतिष्ठा और शर्म के कारण अक्सर पुरुष अपनी इस समस्या को खुलकर नहीं बता पाते हैं जबकि ज़रूरी टेस्ट, डॉक्टरी इलाज और दवाओं से इस समस्या का समाधान निकालना संभव है. ऐसी ही एक दवा है फर्टिश्योर एम टैबलेट (Fertisure M tablet in Hindi) जो मेल रिप्रोडक्टिव सिस्टम की कमियों को दूर करने और फर्टिलिटी बढ़ाने में अद्भुद रूप से मदद करती है. आइये आपको इस टैबलेट और इसके फ़ायदों के बारे में (Fertisure M benefits in Hindi) डिटेल में बताते हैं.
फर्टीश्योर एम एक (Fertisure M tablet benefits in Hindi) डायटरी सप्लीमेंट है जो टैबलेट की फॉर्म में मिलती है. ये मुख्य रूप से मेल रिप्रोडक्टिव सिस्टम को मज़बूत बनाने का काम करती है. इस टैबलेट में सभी ज़रूरी विटामिन, मिनरल्स, जिंक, सेलेनियम, फोलिक एसिड और कोएंजाइम Q10 जैसे एंटीऑक्सिडेंट का कॉम्बिनेशन होता है. ये सभी कॉम्पोनेंट न केवल स्पर्म प्रोडक्शन और क्वालिटी में सुधार करते हैं; बल्कि उन्हें ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से भी बचाते हैं, जिससे स्पर्म सेल्स को नुकसान पहुँचता है. फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर अक्सर पुरुषों को (Fertisure M tablet for male in Hindi) फर्टीश्योर एम लेने की सलाह देते हैं.
आइये फर्टिश्योर एम के कई सारे फ़ायदों (Fertisure M uses in Hindi ) के बारे में एक-एक करके जानते हैं.
स्पर्म मोटिलिटी का अर्थ है - फ़ीमेल रिप्रोडक्टिव ट्रैक में स्पर्म की तेज़ी से आगे बढ्ने की क्षमता जिससे वह फ़ीमेल एग को फर्टिलाइज कर सके. अक्सर स्पर्म्स में मोटिलिटी की कमी, मेल इंफर्टिलिटी का मुख्य कारण बन जाती है. जिंक से भरपूर फर्टिश्योर एम टैबलेट स्पर्म मोटिलिटी को बढ़ाकर प्रेग्नेंसी के चांसेज को बढ़ाती है जिससे इंफर्टिलिटी को दूर करने में मदद मिलती है.
फर्टीश्योर एम टैबलेट उन व्यक्तियों के लिए बेहद हेल्पफुल है जो स्पर्म काउंट बढ़ाना चाहते हैं. इसमें वह सभी ज़रूरी विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट जैसे जिंक, फोलिक एसिड और सेलेनियम होते हैं जो मेल रिप्रोडक्टिव हेल्थ को मज़बूत बनाते हैं. ये तत्व स्पर्म प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं और स्पर्म क्वालिटी में सुधार लाने के लिए बेहद उपयोगी हैं.
फर्टीश्योर एम टैबलेट पोषण से जुड़ी ऐसी कमियों को दूर करने के लिए बनाई गयी है जिससे मेल फर्टिलिटी पर ख़ासतौर से फ़र्क पड़ता है. इसका विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट वाला फॉर्मूला स्पर्म काउंट और हेल्थ को बढ़ाने के साथ ही ओवर ऑल फर्टिलिटी को इंप्रूव करने में मदद करता है.
प्रेग्नेंसी के लिए प्रयास कर रहे कपल्स के लिए फर्टिश्योर एम टैबलेट एक बढ़िया डायटरी सप्लीमेंट है. विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट का यह बेहतरीन कॉम्बिनेशन पुरुषों और महिलाओं दोनों की फर्टिलिटी को बढ़ाने और रिप्रोडक्टिव सिस्टम को मज़बूत बनाने के लिए तैयार किया गया है. इसके नियमित सेवन से पुरुषों में हेल्दी स्पर्म बनने में मदद मिलती है वहीं महिलाओं में हेल्दी एग्स की ग्रोथ होती है जिससे प्रेग्नेंसी के चांसेज में काफ़ी बढ़ जाते हैं.
फर्टिश्योर एम टैबलेट पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन कुछ व्यक्तियों में इसके मामूली साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं; जैसे कि-
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दिक्कतें; जैसे- उल्टी, दस्त आदि
एलर्जी रिएक्शन; जैसे कि रैशेज, खुजली, सूजन
सिरदर्द या चक्कर आना
मुँह का स्वाद मेटेलिक हो जाना
असामान्य ब्लड कैल्शियम लेवल
इसे भी पढ़ें : स्पर्म फ्रीजिंग क्या होता है? जानें क्या होती है इसकी कंप्लीट प्रोसेस
अब जानते हैं फर्टिश्योर एम टैबलेट से जुड़े कुछ ज़रूरी सवालों के ज़वाब.
फर्टीश्योर एफ महिलाओं के लिए और फर्टीश्योर एम (Fertisure M tablet uses in Hindi) पुरुषों के लिए ख़ासतौर पर बनाई गयी है. फर्टीश्योर एफ जहाँ एग क्वालिटी में सुधार, मेंस्ट्रूअल साइकिल की गड़बड़ियों को दूर करने और महिलाओं के लिए पोषण संबंधित ज़रूरतों की पूर्ति में मदद करती है वहीं फर्टीश्योर एम स्पर्म की हेल्थ से जुड़े मुद्दे जैसे स्पर्म क्वालिटी और काउंट, मोटेलिटी और ओवर ऑल मेल रिप्रोडक्टिव सिस्टम में सुधार लाने में मदद करती है.
फर्टीश्योर एम, सेलेनियम, ज़िक और फोलिक एसिड के अलावा विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर है जो स्पर्म प्रोडक्शन और क्वालिटी को बढ़ाने में बेहद मदद करती है. इसी वजह से मेल इंफर्टिलिटी के ट्रीटमेंट प्लान में इसे लेने की सलाह अधिकतर मामलों में दी जाती है.
फर्टिश्योर एम टैबलेट को हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लें. इसे रोज़ एक ही वक़्त पर लेने से आपको इसका पूरा फ़ायदा मिलता है. साथ ही इसे भोजन के साथ या आगे पीछे दोनों ही तरह से लिया जा सकता है.
फर्टीश्योर एम जैसे सप्लीमेंट को कभी भी ओवर द काउंटर मिलने वाली दवाओं की तरह प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. केवल एक अनुभवी डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें ताकि आपको इसका पूरा लाभ मिले और किसी भी तरह के साइड इफेक्ट न होने पाएँ.
1. Singh A, Jahan N, Radhakrishnan G, Banerjee BD. (2016). To Evaluate the Efficacy of Combination Antioxidant Therapy on Oxidative Stress Parameters in Seminal Plasma in the Male Infertility. J Clin Diagn Res.
2. Agarwal A, Leisegang K, Majzoub A; et al. (2021). Utility of Antioxidants in the Treatment of Male Infertility: Clinical Guidelines Based on a Systematic Review and Analysis of Evidence. World J Mens Health.
Yes
No
Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips
UFE Meaning in Hindi | यूटेराइन आर्टरी एम्बोलिज़ेशन क्या है और कब पड़ती है इसकी ज़रूरत?
Coconut Oil For Babies In Hindi | बेबी की नाज़ुक त्वचा के लिए फ़ायदेमंद होता है नारियल का तेल. यहाँ जानें इसके टॉप फ़ायदे
Soybeans During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में कितना सुरक्षित होता है सोयाबीन का सेवन?
Aliv Seeds Benefits During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में हलीम के बीज खा सकते हैं?
Lower Abdominal Pain During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में पेट के निचले हिस्से में दर्द क्यों होता है?
Sex During Periods Can Cause Pregnancy in Hindi | क्या पीरियड्स में सेक्स करने से प्रेग्नेंट हो सकते हैं?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |