Makeup Hacks
21 August 2023 को अपडेट किया गया
चाहे मेकअप करना आपने अभी शुरू ही किया हो, एक्सपर्ट हों या फिर मां बनने वाली हों और अपनी प्रेगनेंसी ग्लो को बढ़ाना चाहती हों, तो मेकअप की ये तरकीबें हर समय आपके काम आएंगी। पलकों, गालों, माथे और आपके सुंदर चेहरे के किसी भी हिस्से को उभारने की तरकीबें आपकी सुंदरता को और बढ़ा सकती हैं। मेकअप की बुनियादी चीजें तो आसानी से सीखी जा सकती हैं लेकिन खुद से किए जाने वाले (DIY) मेकअप की तरकीबों की मदद से मेकअप ज़्यादा अच्छा हो सकता है। इससे, दिन-रात आपकी सुंदरता और तारीफों में चार चांद लग सकता है। मेकअप के लिए 10 ऐसी बेहतरीन तरकीबें यहां बताई गई हैं जिनसे मेकअप और जल्दी और भी अच्छा हो सकता है।
1. कंसीलर को आंखों के नीचे त्रिकोण बनाते हुए लगाएं
अपनी आंखों के आसपास काले घेरों को छुपाने के लिए पलकों पर कंसीलर लगाने का खयाल आकर्षक हो सकता है लेकिन इससे भारी-भरकम लगने लगती हैं। इसकी बजाय, आंखों के नीचे वाले हिस्से में त्रिकोण बनाएं और इसे अच्छी तरह मिक्स करें। इससे आंखों के घेरे साफ, चमकदार और ज्यादा सुंदर दिखेंगे। यह आंखों के लिए सबसे अच्छी मेकअप तरकीबों में से एक है जिसे पेशेवर मेकअप कलाकार भी इस्तेमाल करते हैं।
2. अपनी भौहों को खुद से तुरंत शेप करना
भौहों को नियमित शेप करने की जरूरत होती है जिसे बार-बार करवाना मुश्किल हो सकता है। इसकी बजाय, आप साफ-सुथरे और तरोताजा दिखने के लिए खुद से कर सकने वाली मेकअप तरकीब सीख सकती हैं। भौहों को ब्रश करने के लिए स्पूली इस्तेमाल करें और आईब्रो पेंसिल से आउटलाइन बनाएं। इसके बाद, इसी पेंसिल से भौहों को भर लें और उनके ऊपर हल्की-सी वैसलीन लगाएं ताकि वो एक जगह शेप में रहें।
3. आंखों को सही लुक देने के लिए आईलाइनर सही तरीके से लगाएं
सुंदर पलकों से आपके मेकअप को सुंदर लुक मिलता है और इनके लिए सबसे अच्छी लाइनर स्टाइल वो होती है जिससे आपकी आंखों को सूट करने वाला शेप मिलता हो। आपकी आंखे चाहे गोल हों, ऊपर को उठी हुई हों या नीचे की ओर झुकी सी हों, अपनी पलकों को सुंदर बनाने के लिए आंखों को सूट करने वाले सही स्टाइल का लाइनर लगाएं। मेकअप की शुरुआत करने वालों के लिए सबसे अच्छी मेकअप तरकीब होती है लाइनर को सही तरीके से लगाना।
4. लिपस्टिक को लंबे समय तक लगाए रखना
बेहतरीन लिपस्टिक भी अपने संपर्क में आने वाले ग्लास या दूसरी चीजों पर चमकीले कण या धब्बे छोड़ देती हैं। घर पर की जा सकने वाली इस मेकअप तरकीब से आप लिपस्टिक को हल्का कर सकती हैं और अपने लुक की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं और होठों पर बार-बार मेकअप करने से भी बच सकती हैं। लिपस्टिक को लंबे समय तक लगाए रखने के लिए एक पतला टिश्यू पेपर रखें और उसके ऊपर ब्रश से पाउडर लगाएं।
5. ताजगी भरे लुक के लिए फाउंडेशन और कंसीलर मिक्स करें
ताजगी भरे लुक और फैशन में एक्सपर्ट दिखना आसान है अगर आप बेस मेकअप फाउंडेशन और कंसीलर से करें। इन दोनों को मॉइश्चराजर या एसेंशियल ऑइल के साथ मिलाकर इस मेकअप बेस की तरह तैयार कर लें। इससे कम से कम मेकअप में ताजगी भरा लुक आता है। किसी भी पार्टी में जाने के लिए तुरंत तैयार होने के लिए यह मेकअप करना सीख रहे लोगों के लिए अच्छी तरकीब है।
6. ज्यादा भरे लुक के लिए अपनी आंखों की कोरों पर लाइनर लगाएं
सजी-संवरी आंखे आपके मेकअप को आकर्षक और सुंदर बनाती हैं। इसके लिए आंखों के किनारों में काजल भरना एक फटाफट की जा सकने वाली बढ़िया मेकअप तरकीब हो सकती है। आपको सिर्फ अपनी पलकों के किनारों को उठाकर लाइनर लगाना है। बहुत अच्छा, सुंदर आंखों के लिए जैल लाइनर लें और पलकों की जड़ों में लगाएं।
7. अच्छी चमक पाने के लिए ब्लश को बेस में लगाएं
अगर आपको त्वचा पर सबसे पहले फाउंडेशन लगाना अच्छा नहीं लगता या फिर लंबे मेकअप रूटीन को जल्दी निपटाना चाहती हैं तो आप ब्लश इस्तेमाल कर सकती हैं। फाउंडेशन लगाने से पहले अपने गालों से लेकर जबड़े के किनारों तक हल्का सा ब्लश लगाएं और अच्छी तरह मिलाएं ताकि आपको, आपकी त्वचा के मुताबिक निखार मिले। अपनी त्वचा को अच्छी तरह हाइड्रेट रखें। ऑइली स्किन वालों के लिए लंबे समय तक चमक बरकरार रखने के लिए यह एक बेहतरीन मेकअप तरकीब हो सकती है।
8. अपनी आंखों को एक मिनट में हॉट एंड स्मोकी लुक दें
सही स्मोकी आंखों के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं। अपने काजल या आईलाइनर को एक तिरछे शेप में भरकर अच्छी तरह ब्लेन्ड कर लें। कोई मुलायम आईलाइनर लगाएं ताकि ये आपकी कोमल पलकों पर अच्छी तरह और सही मात्रा में ब्लेन्ड हो जाए।
9. आईलाइनर की जगह लिक्विड लिपस्टिक इस्तेमाल करें
आई लाइनर की बात हो तो क्यों न कुछ मजेदार करें और इसकी जगह कुछ रंग भरने के लिए अपनी लिक्विड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। इसे मॉइश्चराइजर के साथ ब्लेन्ड करें ताकि इसे छुड़ाने में भी आसानी हो और एक मजेदार मेकअप तरकीब के तौर पर इसे पलकों से किनारों से लगाएं। अब और क्या चाहिए! इससे कलर आईलाइनर पर अलग से होने वाला खर्च भी बच जाएगा।
10. नेल पेंट हटाने के लिए बेस में ग्लू-मिक्स का एक कोट लगाएं
आपके नाखूनों को बढ़िया साफ रखने और बाद में नेल पेंट को पूरी तरह छुड़ाने के लिए ये एक अच्छी तरकीब है। नेल कलर लगाने से पहले पेंट की पहली कोट में थोड़ा-सा ग्लू मिलाएं। इससे, पेंट हटाते समय नाखूनों पर पेंट छूटे बिना पूरी तरह हट जाएगा और नाखून साफ करने में आसानी होगी।
आप इन तरकीबों से मेकअप को जल्दी और अच्छा कर सकती हैं लेकिन इस साथ अपने चेहरे को अच्छा बनाए रखने के लिए अच्छा स्किन केयर रूटीन जरूर अपनाएं। आपके मेकअप में अच्छी चमक तभी आएगी जब आपकी त्वचा में प्राकृतिक चमक हो। इसके साथ ही आपको मेकअप हटाने के रूटीन को भी अपनाना चाहिए, ताकि अगले दिन के लिए आपके रोमछिद्र खुल जाएं। ब्यूटी और मेकअप पर ऐसी ही और तरकीबें और सलाहें पाने के लिए और मेकअप सलाह पाने के लिए माईलो का ब्यूटी ब्लॉग देखें। स्वस्थ और अच्छी त्वचा के लिए आप माईलो स्टोर पर उपलब्ध ब्यूटी प्रॉडक्ट भी देख सकते हैं।
Yes
No
Written by
Priyanka Verma
Priyanka is an experienced editor & content writer with great attention to detail. Mother to an 11-year-old, she's a ski
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Top 10 Nail Art Designs in Hindi | टॉप 10 नेल आर्ट डिज़ाइन
Top 5 Tips for Nail Care in Hindi | नेल्स की केयर करने में काम आएँगे ये टॉप 5 टिप्स
Breast engorgement meaning in Hindi | ब्रेस्ट एंगॉर्जमेंट क्या होता है? जानें इसके लक्षण और कारण
Ganglion Cyst in Hindi | गैंगलियन सिस्ट क्या है? जानें इसके शुरुआती लक्षण
Best Foods for Baby' Mental Development in Hindi | बेबी के मेंटल डेवलपमेंट में मदद करते हैं ये फूड्स
Lemon During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में नींबू का सेवन कर सकते हैं?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby carrier | baby soap | baby wipes | stretch marks cream | baby cream | baby shampoo | baby massage oil | baby hair oil | stretch marks oil | baby body wash | baby powder | baby lotion | diaper rash cream | newborn diapers | teether | baby kajal | baby diapers | cloth diapers |